लॉयन्स क्लब ने मनाया विश्व रक्तदान दिवस

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा 14 जून विश्व रक्तदान दिवस को लॉकडाउन नियमों की पालना करते हुये सादगी पूर्ण गरिमा से मनाया । क्लब अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये इस वर्ष के नियमित रक्तदाता के रूप में लॉयन चेतन खालड़का, लॉयन नरेश जैन को, रक्तदान शिविर के प्रायोजक के रूप में सी.ए. लॉयन मुकेश डालुका, लॉयन सुरेश जाँगीड़ एवं लॉयन जितेंद्र सिंह सुमित सिंह राजपुरोहित को तथा वर्ष 1993 से शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर रक्तदान जागरूकता के सतत योगदानों के लिये लॉयन श्याम सुंदर मंत्री को माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन श्याम सुंदर मंत्री ने कुचामन की जनता की वर्षों पुरानी अति आवश्यक मांग ब्लड बैंक की राजकीय चिकित्सालय में बजटीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्य सचेतक तथा स्थानीय विधायक महेंद्र चौधरी का लायंस क्लब एवं नगर की समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट किया । लॉयन हेमराज पारीक ने बताया कि कुचामन में 1993 से वर्ष 2000 तक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा तथा 2001 से 2006 तक नारायण सेवा संस्थान शाखा कुचामन द्वारा प्रदेश स्तरीय रक्त इकाई संग्रहण कर कुचामन का नाम प्रदेश में प्रतिष्ठित हुआ । वर्ष 2007 से लगातार लायंस क्लब सहित नगर की अन्य सार्वजनिक एवं सामाजिक संस्थायें सम्मान जनक संख्या में कुचामन में रक्त संग्रहित कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है । क्लब सचिव लॉयन आशीष मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर लॉयन सुभाष रांवका, लॉयन आशीष मंत्री, लॉयन बाबुलाल मानघनीयां, लॉयन चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष (2020-21) लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन श्याम सुंदर मंत्री, लॉयन मनोहर पारीक, लॉयन चेतन खालड़का, लॉयन नरेश जैन, लॉयन मुकेश डालुका, लॉयन सुरेश जांगीड़, लॉयन सुमित सिंह राजपुरोहित तथा सचिव (2020-21) लॉयन हेमराज पारीक उपस्थित थे ।