भूकंप के झटकों से दहला गुजरात

पिछले दिनों कई बार दिल्ली - एनसीआर में आए भूकंप के बाद रविवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र गुजरात के राजकोट से 122 किमी दूर उत्तर - उत्तर पश्चिम में कच्छ के भचाऊ में था. इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के अनुसार यह भूकंप रविवार रात 8:13 बजे आया. इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

भूकंप के झटके अहमदाबाद समेत अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर को माहौल रहा. अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.