जयपुर एयरपोर्ट से इस दिन चलेगी ये ओर फ्लाइटें

लोकडॉउन के चलते सम्पूर्ण भारत मे ट्रेन , हवाई सेवा आदि का भारत सरकार ने एतिहात के तौर पर इनका सन्चालन बन्द किया था लेकिन अब धीरे धीरे सभी फिर से रफ्तार पकड़ने लगे है । 25 मई से उड्डयन मंत्री ने हवाई सेवा की अनुमति जारी कर दी थी जिसके तहत जयपुर एयरपोर्ट से 14 फ़्लाईट संचालित हो रही है राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से 16 जून से पहले की अपेक्षा अधिक फ़्लाईट शुरू होने जा रही है । इसमें कुल 9 फ़्लाईट ओर जुड़ेगी जिसमे 4 पहले से शेड्यूल में थी जो अब संचालित होगी और अब 5 नई फ़्लाईट जयपुर से उड़ान भरेगी । वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से 9 शहरों के लिए सीधी फ़्लाईट है जो अब बढ़कर 11 शहरों के लिए सीधी फ़्लाईट हो जाएगी । अब जयपुर एयरपोर्ट 16 जून से रफ्तार पकड़ने लगेगा ओर धीरे धीरे आने वाले समय मे इस रफ्तार को ओर गति मिल सकती है ।
अधिक जानकारी के लिए इस ट्विटर लिंक पर क्लीक करें । https://t.co/iEq6my8eUL