माहेश्वरी सेवा संकल्प संस्था द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग के निर्णय

महेश नवमी के अवसर पर महेश्वरी सेवा संकल्प संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 5000 परिवारों को 3000 रू. का सहयोग दो क़िस्तों में प्रति परिवार देने का निर्णय किये जाने के पश्चात कुचामन सिटी के श्याम सुन्दर अशोक कुमार मंत्री परिवार, डोडीयाना के रामकुमार भूतड़ा परिवार एवं खिंवसर के कमल किशोर चांडक परिवार ने लॉक डाउन की वजह से आर्थिक परेशानी से जूंझ रहे परिवारों को सहयोग हेतु संस्था द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना करते हुए अपनी और से 100 - 100 परिवारों को सहयोग भेजने की सहमती प्रदान की है ।
माहेश्वरी सेवा संकल्प संस्था के श्याम सुन्दर मंत्री ने बताया की माहेश्वरी समाज के लोग सदैव ही विभिन्न सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हुए पुरे देश में अनैक प्रकल्पों के माध्यम से सेवा गतिविधियों का संचालन कर रहे है । मंत्री ने बताया कि माहेश्वरी सेवा संकल्प संस्था के स्तम्भ एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष की प्रेरणा से मैंने एवं माहेश्वरी समाज के पुर्व प्रदेशाधयक्ष कमल किशोर चांडक ने स्वीकृति दी है । भूतड़ा ने कहा कि चेरिटी बिगन्स फ़्रोम होम जब हम स्वयं सहयोग करेंगे तब ही हम अन्य बन्धुओं को प्रेरित कर सकेंगे । भूतड़ा ने बताया कि माहेश्वरी सेवा संकल्प संस्था के संरक्षक एवं आनन्द राठी फाइनेन्शियल सर्विसेज के चेयरमेन आनन्द राठी द्वारा पी एम केयर्स फन्ड में एक करोड़ इक्यावन लाख का दो दिन पूर्व दिया गया सहयोग माहेश्वरी समाज की राष्ट्र निर्माण में कटिबद्धता को दर्शाता है । पुरे देश से भामाशाओं की स्वीकृतियां प्राप्त हो रही है और अगले सप्ताह में सहयोग भेजना शुरू हो जायेगा ।