कालका हस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों का रोगियों के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय : प्रवीन हुड्डा

कालका,12 जून-विशाल मोहन-कालका सरकारी हस्पताल में हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा रोगियों व उनके साथ आये परिजनों के साथ बुरा बर्ताव किये जाने पर भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय युवा सचिव व आप नेता प्रवीण हुड्डा ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा को कार्यवाही की मांग की है।
प्रवीन हुड्डा ने अपने बयान में बताया कि करोना जैसी महामारी में लोग हस्पताल में बड़ी जरूरत पड़ने पर ही आते हैं। ओर ऐसे में हस्पताल के स्टाफ का रवैया बेहद निराशाजनक रहता है। कालका के कमलानगर वासी नीरज जस्सल के साथ ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला। xrey स्टाफ ने मरीज को धक्का देकर बाहर जाने की धमकी दी व उसका xrey करने से साफ मना कर दिया। उसके इस तरह के व्यवहार की शिकायत के लिए कोई उच्च अधिकारी भी हस्पताल में मौजूद नही था। ऐसे में मरीज किस से शिकायत करें।
प्रवीन हुड्डा ने रोगियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर अफसोस जाहिर करते हुए ऐसे स्टाफ कर्मियों पर कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए।