योगीराज में एक महिला पत्रकार को सरेआम कोतवाली परिसर में किया जाता है बेइज्जत  लेकिन महिला पत्रकार के स्वर दबाने में जुटी खीरी पुलिस

राजनैतिक दबाव में महिला पत्रकार को अपमानित करने वाले इस्पेक्टर क्राइम पान सिंह को बचाने में जुटी एसपी खीरी

योगीराज में एक महिला पत्रकार को सरेआम कोतवाली परिसर में किया जाता है बेइज्जत लेकिन महिला पत्रकार के स्वर दबाने में जुटी खीरी पुलिस।।।

लखीमपुर खीरी महिला सुरक्षा की दुहाई ने वाली योगी सरकार की हकीकत यह है की पीड़ितों को न्याय दिलाने वाली महिला पत्रकार आज 19 दिन से न्याय के लिए दर दर भटक रहीं हैं।बताते चलें 24 मई को एक महिला पत्रकार को लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर में कोतवाल अजय कुमार मिश्र की मौजूदगी में सरेआम इस्पेक्टर क्राइम पान सिंह द्वारा बेइज्जत किया जाता है वहां बैठे पत्रकारों द्वारा महिला पत्रकार पर कटाक्ष किया जाता है फिर महिला पत्रकार झूठे आरोप लगाए जाते हैं।महिला पत्रकार द्वारा 19 दिनों से यही चिल्ला चिल्ला कर कहा जा रहा है कि वहां पर लगे सीसी फुटेज में सच्चाई सामने है उनकी जांच की जाए जिस संबंध में एसपी खीरी को पत्र भी लिखा लेकिन राजनीतिक दबाव में और पान सिंह को बचाने के लिए खीरी पुलिस ने हर हथकंडे अपनाए आरोपों की जांच आरोपी को कोतवाल को सौंपी जिसने अपने पक्ष में रिपोर्ट लगाई मामले में तूल पकड़ा जांच सीओ सिटी सदर के पास आई सीओ सिटी के बुलाने पर जब महिला पत्रकार उनके ऑफिस पहुंची तो वहां पता चला कि पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा सुलह के लिए कहा जाना है यानी जांच भी वही सुलह वही महिला पत्रकार के ना मानने पर अगले दिन एसपी खीरी बुलाने पर जब महिला पत्रकार ऑफिस पहुंची महिला पत्रकार को इस तरह से आश्वासन दिया गया लग रहा था की दोषी सलाखों के पीछे और उसे न्याय मिल जाएगा लेकिन यहां पर उसे झूठा लाली पाप दिया गया न कोई कार्रवाई हुई न किसी तरीके की जांच हुई बस हुआ यू महिला पत्रकार का प्रकरण जो अच्छा खासा चल रहा था हर तरफ से उसे पूरा सहयोग मिल रहा था सोशल नेटवर्क पर समर्थन करने वालों की पूरी फौज खड़ी थी लेकिन राजनीतिक दबाव में पुलिस अधीक्षक खीरी ने मामले को इस तरह से घुमाया कि पीड़ित पत्रकार हर तरफ से लाचार हो गई अगर खीरी पुलिस निष्पक्ष जांच करती है जो सारा प्रकरण कुछ और होता लेकिन अपमानित करने वालों को बचाने के लिए पुलिस ने विभाग में रहकर विभाग का पक्ष लिया राजनैतिक आकाओं को खुश किया और पीड़ित पत्रकार को हर तरफ से पूरी तरीके से तोड़ दिया मानसिक रूप टूट चुकी महिला पत्रकार काफी हताश है।