राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे न्यायाधीश

राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे न्यायाधीश

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय बाल गृह देवरिया में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व जनजागरूकता हेतु उनके रहन-सहन खान-पान तथा साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया। राजकीय बालगृह देवरिया में मासिक निरीक्षण हेतु न्यायाधीशों की एक समिति बनाई गई है, जो प्रत्येक मास निरीक्षण का कार्य करती है। अपर जिला सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार द्वारा बताया गया कि इस समय बच्चों के इम्युनिटी पॉवर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिसके लिए समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ काढ़ा का भी सेवन कराया जाए। मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र प्रताप ने राजकीय बाल गृह में बच्चों के सोने, उनके विश्रामालय आदि का निरीक्षण करते हुए भोजन में पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने राजकीय बालगृह देवरिया में प्रवेश करते ही सबसे पहले सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के रजिस्टर की जांच की, मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।