IRTTM 2020 में प्रस्ताव स्वीकार । क्या हो पायेंगे पार

रेलवे द्वारा हर साल IRTTC ट्रेन टाइम टेबल कमिटी की मीटिंग आयोजित की जाती। इस मीटिंग में सभी जोन में चलने वाली ट्रेनों के फेर बढ़ाने, ट्रेनों का विस्तार करने एवं नई ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव तैयार होता है एवं इसे रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेजी जाती है। इस साल ये मीटिंग फरवरी माह में आयोजित की गयी जिसमें राजस्थान से जुड़े कई प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गयी है लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि रेलवे मंत्रलाय इनमे से कितने प्रस्तावों को धरातल पर उतार पाता है क्यूंकि प्रस्ताव तो इन मीटिंग्स में हर साल लिये जाते है लेकिन उनमे से धरातल पर कुछ भी नही हो पाता है । जबकि चुनाव वाले राज्यों या प्रभावशाली नेताओं के इलाकों में बिना प्रस्ताव के ही ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाता है ।

इस साल हुई IRTTM की बैठक में राजस्थान को जो ट्रेनें मिली हार्दिक उनकी सूची इस प्रकार है:-

नयी ट्रेनें:-

1 जयपुर से कलबुर्गी

2 उदयपुर से जम्मू तवी

3 उदयपुर से चेन्नई

4 उदयपुर से असरवा

5 बान्द्रा से उदयपुर

6भावनगर से हरिद्वार

7 उज्जैन से चित्तौडगढ़

8 कोटा से नागपुर

9 कोटा से अजमेर

ट्रेनों को विस्तार:-

1 12323/24 दिल्ली हावड़ा का बाड़मेर तक

2 12461/62 जोधपुर दिल्ली का मेरठ तक

3 19609/10 उदयपुर हरिद्वार का ऋषिकेश तक

4 12915/16 अहमदाबाद दिल्ली का मेरठ तक

5 19031/32 अहमदाबाद हरिद्वार का ऋषिकेश

619813/14 कोटा हिसार का सिरसा तक

712403/4 प्रयागराज जयपुर का बीकानेर तक

8 22481/82 जोधपुर दिल्ली का ऋषिकेश तक

9 12983/84 अजमेर चण्डीगढ का लुधियाना तक

10 22919/20 चेन्नई अहमदाबाद का भगत की कोठी तक

अब देखना यह है कि इस वर्ष में जब कि अभी रेलवे की सारी व्यवस्था कोरोना के चलते प्रभावित है तो रेलवे इनमे से कितने प्रस्तावों को मूर्त रूप दे पाता है ।