आम यात्रियों की जेब को झटका देगा रेलवे

रेलवे मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है कि वह देश भर में चलने वाली कई साधारण सवारी गाडिय़ों को मेल एक्सप्रेस में परिवर्तित करेगा ताकि ट्रेन संचालन के समय में बचत किया जा सके लेकिन हक़िकत ये है कि रेलवे मंत्रालय के इस फैसले से ट्रेन संचालन के समय में कोई बचत नही होगी उल्टा यात्रियों की जेब पर भार बढ़ जायेगा क्यूंकि रेलवे इन ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस में परिवर्तित करने के बाद इनका किराया तो मेल एक्सप्रेस के आधार पर वसूल करेगा लेकिन ट्रेन के ठहराव व यात्रा में लगने वाला समय पूर्व की भांति ही जारी रहेगा।

जिसका ज्वलंत उदाहरण गाडी संख्या 14813/14 जोधपुर से भोपाल एक्सप्रेस है जिस दिन से इस ट्रेन को एक्सप्रेस में बदला गया है रेलवे किराया तो एक्सप्रेस का वसूल रहा है लेकिन ठहराव व यात्रा का समय अब भी साधारण सवारी गाड़ी के समय का है ।

रेलवे मंत्रालय के साधारण सवारी गाड़ियों को मेल एक्सप्रेस में बदलने की घोषणा के बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने भी अपने क्षेत्र में चलने वाली 16 जोड़ी गाडिय़ों को मेल एक्सप्रेस में बदलने की तैयारी शुरु कर दी है ।