प्रकृति का पलटवार है कोरोना- सैनी

विश्व पर्यावरण दिवस एवं कबीर जयन्ती का आयोजन

भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं श्री सागरमल बानूड़ा आदर्श बाल मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में कबीर जयंती एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया

भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं श्री सागरमल बानुडा आदर्श बाल मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में कबीर जयंती एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के नागौर जिला अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी एवं जिला उपाध्यक्ष (महिला विभाग )बरखा रानी जैन ने आदर्श बाल मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाला के प्रधानाचार्य डॉ जयंत कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संत कबीर की जीवनी एवं उनकी साहित्य साधना का परिचय दिया। मंच के जिलाध्यक्ष सैनी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारे देश में पर्यावरण का हाल खतरनाक है, भूमिगत जल स्तर निरंतर कम हो रहा है। जंगलों का क्षेत्रफल घट रहा है। वन्यजीवों का जीवन संकट में है। भौतिकता की भागदौड मे प्रकृति से छेडछाड इंसान के लिए भारी पड रही हैं। प्रकृति के साथ तालमेल से ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता हैं। तालमेल बिगडा और प्रकृति का पलटवार। वर्तमान कोरोना महामारी प्रकृति की चेतावनी हैं । हमें संभलना होगा ओर प्रकृति की देखभाल करनी होंगी। उनहोने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने एवं स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया। मंच की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती जैन ने पधारे हुए सभी लोगों को मास्क वितरित कर नियमित मास्क लगाने बाबत प्रेरित किया एंव सभी को कोरोना संकट का मिलकर सामना करने का संदेश दिया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रदीप आचार्य, राजीव झाला, चैनसुख सोलंकी, शारदा राठी, किरण वाला आचार्य, सुमित्रा कुमावत, हनुमान राम एवं चीकू देवी आदि उपस्थित थे