इस तरह करे राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन

अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा । सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा । यहां पर आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा । इसके बाद कुछ पर्सनल जानकारी जैसे जिले का नाम , क्षेत्र का नाम , कस्बा , ग्राम पंचायत के बारे में बताना होगा ।
अब आगे आपको कार्ड का प्रकार (APL/BPL/Antodaya) चुनना होगा । जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपसे कई जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपकी परिवार के मुखिया का नाम , आधार कार्ड नंबर , वोटर आईडी , बैंक खाता नंबर , मोबाइल नंबर आदि । सारी जानकारी भरने के बाद अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा , इसके साथ ही इसका एक प्रिंट आपको अपने पास रखना होगा । अगर कोई नया आवेदन कर रहा है तो उसकी आयु 18 साल की होनी चाहिए और पूर्व में कहीं पर भी राशन कार्ड में नाम नही होना चाहिए तभी नए राशन कार्ड या परिवार के राशन कार्ड के साथ आवेदन कर सकता है ।