*बिना मॉस्क मिले तो कटेगा जुर्माना, कछौना में ईओ ने चलाया सघन अभियान* *बिना मॉस्क घूम रहे लोग और बिना दिन कपड़े की दुकान खोलने वालो दुकानदारों के काटे चालान*

कछौना / हरदोई : सड़क पर बिना मॉस्क घूम रहे लोग व बिना दिन के कपड़ों की दुकाने खुली पायी गयी लोगो के काटे चालान, सभी से ईओ ने मॉस्क लगाने की अपील की। बिना मॉस्क या चेहरे को न ढकने वालों व बिना दिन कपड़े की दुकान खोलने वालो में रही अफरा-तफरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले लोगों और बिना मास्क के सामान बेचते दुकानदारों पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। बुधवार को नगर पंचायत कछौना के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रकाश गोपालन के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये सामान बेचते दुकानदारों और घर से निकले पैदल व वाहन सवार राहगीरों से जुर्माना वसूलते हुए उन्हें सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई। नगर में चलाए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस अभियान में कुल 30 लोगो से 4200 रुपये जुर्माना वसूला गया।