राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने टिड्डी नियंत्रण पर ये लिए निर्णय

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में टिड्डियों के नियंत्रण की समीक्षा की। बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य सरकार जल्द ही 100 अग्निशमन वाहनों की खरीद करेगी। राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से खरीदे जाने वाले ये वाहन आपदा राहत के साथ ही टिड्डी नियंत्रण में भी उपयोगी होंगे । एसडीआरफ से जिला कलक्टरों को एक करोड़ 47 लाख रूपए उपलब्ध कराए गए हैं। जिनसे जिला कलक्टर स्थानीय स्तर पर ही टिड्डी नियंत्रण के लिए ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर सहित अन्य वाहनों एवं पानी के टैंकर किराए पर लेने तथा आवश्यक कीटनाशी का तत्काल प्रबंध कर सकें साथ ही कृषि विभाग में 290 सहायक कृषि अधिकारियों तथा एक हजार 900 कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द पूरा किया जाएगा ।
उपरोक्त जानकारी मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ashokgehlot51 से मिली ।