जोधपुर से हावड़ा ट्रेन के ठहराव अस्थायी तौर पर हटाये

भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है उनमें से कई ट्रेनें हावड़ा से भी संचालित होगी । आज रेलवे ने झारखंड सरकार के आग्रह पर एक फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि आगामी आदेशों तक झारखंड के धनबाद मंडल के स्टेशनों पर 5 ट्रेनों के ठहराव 4 जून से अस्थायी तौर पर बन्द किये जा रहे हैं । जिन 5 ट्रेनों के ठहराव झारखंड में अस्थायी तौर पर बन्द किये गये है वो इस प्रकार हैं

1 हावड़ा पटना हावड़ा

2 हावड़ा जोधपुर हावड़ा

3 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

4 नई दिल्ली पूरी पुरषोत्तम एक्सप्रेस

5 कोलकाता अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस

रेलवे ने झारखंड सरकार के निर्देश पर एक आदेश जारी कर बताया कि आगामी आदेश तक ये ट्रेनें झारखंड में अपने किसी भी ठहराव पर नही रुकेगी।

इस आदेशानुसार अब जोधपुर हावड़ा कोडरमा धनबाद व पारसनाथ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।