रेलवे ने ठहराव रद्द करने के बाद अब की ट्रेनों को बन्द करने की शुरुआत

रेलवे मंत्रालय ने अपनी पूर्व में की गयी घोषणा के अनुसार रेलवे के मूलभूत कार्य जैसे ट्रैक मरम्मत ट्रैक नवीकरण डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर व ट्रेनों के रखरखाव व ट्रेनों के सही समय पर संचालन को गति देने के लिए ठहराव हटाने व कम यात्री भार के साथ चल रही ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरु कर दिया है । लॉक डाउन के बाद अब जब धीरे-धीरे जब विभागीय कार्य पटरी पर लौट रहे है तो रेलवे ने भी अपने आदेशो को गति देते हुए पहले देश भर में हजारों ठहराव खत्म किये वहीं अब ट्रेनों को बन्द करने की कार्यवाही भी शुरु कर दी है ।

इसी क्रम में राजस्थान से भी कई ट्रेनें बन्द होगी। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार फुलेरा से डेगाना मार्ग पर चलने वाली गाडी संख्या 14719/20 बीकानेर से बिलासपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस को पूर्णतया रद्द कर दिया गया है ।