लॉक डाउन की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनायी महेश जयंती

कोरोना वायरस से बचाव हेतू चल रहे लॉक डाउन के दौरानक माहेश्वरी समाज अपना 5153 वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी मनाई ।

लॉक डाउन के निर्देशो की पालना के अन्तर्गत सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन करवाई गयी। सचिव अंकित सारडा ने बताया कि
इस दौरान दूसरी प्रतियोगिता पहचान कौन कॉम्पिटेशन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमे समाज के 150 से ज्यादा प्रतिभागियो ने भाग लिया..प्रतियोगिता 4 राउंड में संपन्न करवाई गई..3 राउंड के बाद फाइनल राउंड में टॉप 16 प्रतिभागियो को प्रवेश दिया गया।अध्यक्ष सुमित सोमानी ने बताया कि
पहचान कौन के प्रथम विजेता गोविन्द मानधनिया और प्रशांत झँवर रहे। दूसरे स्थान पर निखिल सोढ़ानी ने जगह बनाई। प्रतियोगिता का संचालन राकेश मूंदड़ा,पियूष राठी,पवन गट्टानी ने किया। इसी के बड़ते क्रम में तीसरी प्रति योगिता तू खीच मेरी फ़ोटो कराई गयी जिसमें 50 से ज़्यादा कपल ने भाग लिया जिसमें 4 राउंड करवाये जिसमें टॉप 16 ने जगह बनाई जिसमें प्रथम कृष्णा काबरा और अक्षित सोमानी व दूसरे स्थान पर पायल तोसनिवाल और प्रियंका तोसनिवाल आयें.। इससे के साथ अगली प्रतियोगिता ऑनलाइन लुडो खिलाया गया जिस्समे 160 से ज़्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया फ़ाइनल राउंड में 3 प्रतिभागियो ने जगह बनाई जिसमें प्रथम पारुल तापड़िया व दूसरे पर महेश तोसनीवाल ने जगह बनाई..।। संयोजक सूरज भट्टड़ और गोविन्द मंधनिया रहे।

राघव् सारडा
मीडिया कॉर्डिनेटर