उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर मंडल में 91 ठहराव होंगे खत्म

रेलवे मंत्रालय ने लॉक डाउन से पहले ट्रेनों के संचालन रखरखाव इंधन व समय की बचत व अपने बुनियादी कार्यों रेलवे ट्रैक की मरम्मत व ट्रैक विस्तार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को गति देने के लिये ट्रेनों के ठहरावों में कटौती करने का आदेश दिया था। जिसके अनुसार रेलवे ने उन स्टेशनों पर ठहराव हटाने का फैसला किया था जिन स्टेशनों पर प्रति ट्रेन 25 से कम टिकट काटी जा रही है ।

इसी क्रम में उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर डिवीजन ने भी आज आदेश जारी करते हुए अपने डिवीजन में विभिन्न ट्रेनों के 91 ठहराव वापस लेने का फैसला लिया है । इन वापस लिये गये ठहरावों में 50 ठहराव तो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के है वहीं 41 ठहराव पेसेन्जर ट्रेनों के है ।