लॉक डाउन में शादी के साथ सामाजिक सरोकार की उत्कृष्ट मिसाल

पूरा देश जहाँ कोरोना महामारी से त्रस्त है वहीं इस महामारी ने सभी सामाजिक आयोजन को भी प्रभावित किया है। चाहे शादी हो या ओर कोई कार्यक्रम लोग इन आयोजनों में सरकार के दिशा निर्देश व सोशल डिस्टेंसिन्ग का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं । ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला शहर के विख्यात मोर परिवार के आयोजन में जहाँ श्री गिरधर जी मोर ने अपनी सुपौत्री मानसी का विवाह पूरे सरकारी दिशा निर्देश के साथ सोशल डिस्टेंसिन्ग के साथ सम्पन्न किया ।

इस विवाह में उपस्थित रहे लॉयन्स क्लब के सदस्य श्री सुभाष जी रावँका व डॉ वी. के. गुप्ता ने श्री गिरधर जी मोर के समक्ष कुचामन हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ईसीजी मशीन की आवश्यकता बतायी । जिस पर श्री गिरधर मोर ने अपनी सुपौत्री के विवाह के उपलक्ष में ये मशीन मोर परिवार की तरफ से कुचामन हॉस्पिटल को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करके मानव सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस विवाह में वर वधु के परिवार समेत कुचामन लॉयन्स क्लब के चुनिन्दा व्यक्ति शामिल हुए।