कुचामन में आँधी तूफान से जनजीवन प्रभावित ! विधुत आपूर्ति गड़बड़ाई

पिछ्ले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी ओर तपन से झूझ रहे कुचामन क्षेत्र में कल रात्रि में मौसम ने अचानक पलटा खाया । कल शाम को मौसम के बदलने के साथ ही क्षेत्र में तेज आँधी का दौर शुरु हो गया जो रात गहराते गहराते तूफान में बदल गया जिसके साथ ही बारिश भी शुरु हो गयी।

रात को आये आँधी तूफान से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ वहीं कुचामन के बडला का बास क्षेत्र में इस तूफान से विधुत व्यव्यस्था भी गड़बड़ा गयी है । मिली जानकारी के अनुसार बडला के बास क्षेत्र में इस तूफान से बिजली के खम्भे भी धराशायी हो गये हैं । विधुत विभाग सुबह से क्षेत्र में धराशायी खंभो को हटाकर नये खंभे लगाकर विधुत आपूर्ति सुचारू करने के प्रयास कर रहा है ।