जलदाय विभाग के क्रर्मचारियो का जगदम्बा नवयुवक मन्डल ने माला पहनाकर मास्क देकर फ्रुट ज्युस पिलाकर किया सम्मान


कुचामन सिटी।


जगदम्?बा नवयुवक मंडल की लाकडाउन में 64 वें दिन भी सेवा जारी रही।
स्?थानीय जगदम्?बा नवयुवक मंडल की ओर से कोरोनामहामारी के बाद से लोकडौन में जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य 64 वें दिन भी जारी रहा। जगदम्?बा नवयुवक मंडल के संयोजक राजकुमार फौजीने बताया कि 64 दिनों में अभी तक 1190 जरूरतमंद परिवारों को खाद सामग्री व राशनकिटवितरण किया। मंडल के सदस्?यों व भामाशाहों के सहयोग से 1875 कपडे से निर्मित मास्?क आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वितरित किए। जगदम्?बा नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जाति धर्म से उपर उठकर जरूरतमंदों के लिए सेवा में जुटे हुए है । चौथे लाक डाउन के ग्याहरवें दिन 28 मई 2020 को भामावाली कोठी पिरोतावाली कोठी बडोडा कुआ खारिया रोड अमबेडकर कालोनी मे जरूरतमंद के लिए राशनकिट की कमी की सूचना फोन पर मिलने के बाद संगठन की ओर 25 जरूरतमंद परिवारों को राशनकिट एवम मास्क वितरित किए एवम जलदाय विभाग के क्रर्मचारियो को सराहनीय सेवा देने पर मास्क देकर माला पहनाकर फ्रुट जुस पिलाकर सम्मान कीया राजकुमार फौजी ने बताया सदस्यो ने लाक डाउन मे लोगों को घरो में रहकर लाक डाउन नियमों की पालना के लिए भी जानकारी दी बीना काम भीड भाड वाले क्षैत्रों से दुर रहे।