आधार कार्ड को लेकर आई जरूरी खबर

आज के समय सभी जगह आधार कार्ड जरूरी है और ऐसे में किसी के आधार में गड़बड़ी रहे तो परेशानी हो जाती है जिसको दुरस्त कराना जरूरी हो जाता है ।

UIDAI के अनुसार अब अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करवा सकेंगे इसके लिए हाथों की अंगुलिया ओर आंखों की पुतली के जरिये कोई भी अपने आधार में अपडेट करवा सकता है इसके लिए उसे अपने निकटतम CSC केंद्र तक जाना होगा ।
आधार कार्ड में अपडेट को लेकर तैयारियां चल रही है जैसे ही कार्य पुरा हो जाएगा उसके बाद सरकार के दिशानिर्देशनों के अनुसार कार्य अगले माह मध्य में शुरू हो सकते है ।
इसमें सम्बन्धित राज्य/जिले से इसकी आज्ञा मिल जाएगी फिर उसके बाद CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं इन सेंटर पर शोसियल डिस्टेंडिंग के साथ फॉलो करते हुए बनाएंगे जाएंगे ।