क्वारेंटाइन सेंटर व सामुदायिक रसोई बेनीगंज का किया गया निरीक्षण।

बेनीगंज:-कोविड 19 के तहत बाहर से आये लोगो को नगर के सी वी सी इंटर कालेज मे 46 लोगो को कोरोटाइन किया गया था।मंगलवार सुबह लखनऊ से बिशेष सचिव व नोडल अधिकारी, एस डी एम सण्डीला ,कोतवाली प्रभारी व नगर पंचायत ईओ ,सी एच सी कोथावा स्वास्थ्य टीम बिधालय पहुची ।स्वास्थ्य टीम ने कोरोटाइन किये गये लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण (थर्मल स्केनिग )किया जिसमे तीन लोग सन्धिग्ध पाये गये ।संदिग्ध का सेम्प्ल जाच के लिये लखनऊ भेजा गया ।मालुम हो की मंगलवार सुबह लखनऊ से अम्रत लाल त्रिपाठी एस डी एम संन्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव स्वास्थ्य टीम से डा0 रजनीश कुमार कोतवाल दीपकसिंह रघुवंशी ईओ महेश कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारी सी वी जी इंटर कालेज पहुचे ।कालेज मे कुल 46 लोग कोरोटाइन थे ।सभी से भोजन नास्ते के साथ जाच के बिषय मे जानकारी ली ।जाच मे तीन लोग संदिग्ध पाये गये थे।इसके बाद सामुदायिक रसोई पहुँच कर भोजन इत्यादि की जानकारी ली व जरुरी दिशा निर्देश भी दिये ।बिद्यालय के बाहर गन्दगी को साफ सफाई के साथ अन्य निर्देश भी दिये ।