उपमुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी ने केन्द्र व राज्य सरकार की लिखा पत्र

प्रदेश में हो रहे टिड्डी दलों के हमलों के चलते प्रदेश के किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है जिसके चलते प्रदेश के किसानों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार से लगातार मुवावजे की मांग की जा रही हैं ।

आज नावा विधानसभा से विधायक व सरकार में उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने केन्द्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर टिड्डी दलों के आक्रमण से बरबाद हुई किसानों की फसलों के लिए उचित मुवावजे की मांग की है तथा सरकार से ये भी मांग की है कि जल्द से जल्द टिड्डी नियंत्रण हेतु उचित कार्यवाही की जाये