मूर्ति प्रकरण पर पुलिस ने की कार्यवाही,धमकी देने वाले पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

कछौना/हरदोई : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाल्ताखेड़ा में स्थित आश्रम के मंदिर में 20/5/20 को कुछ अराजकतत्वों आमिर ,समद, मुकीम व अन्य ने शाम 5:30 पर मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दी थी।जब मंदिर के बाबा बल जोर दास गुरु द्वारिका दास ने लोगों का विरोध किया तो अराजक तत्वों ने बाबा को गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।उक्त मामले की लिखित सूचना आश्रम के बाबा ने कछौना कोतवाली में 21/5/2020 को दी थी।जिसपर पुलिस ने अराजकतत्वों के परिजनों से मिलकर लेनदेन कर मामला रफादफा कर दिया था।जिसपर पुलिस के इस रवैय्ये से गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा था। वहीं 22/5/20 को गांव के ही निवासी मासूक पुत्र हबीब ने बाबा बलजोर दास को जानमाल की धमकी देते हुए आश्रम से भगाने की बात कही।जिस पर बाबा ने पुनः शिकायत करते हुए मीडिया और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्यवाई की मांग की।मामले की तहकीकात में रविवार को कछौना कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानन्जय सिंह व बघौली क्षेत्राधिकारी अखिलेश राजन ने प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्यवाई का निर्देश दिया।जिसपर पुलिस ने मासूक अली को गिरफ्तार कर उस पर विधिक कार्यवाही करते हुए मु0 अ0 सं0 269/2020 धारा 427/506 भाद वि0 बनाम मासूक के पंजीकृत किया गया और मासूक अली को जेल भेज दिया गया।उक्त मामले में अगर पुलिस समय रहते सक्रियता दिखाती तो स्थिति इस तरह से ना बिगडती।इससे पहले भी बाबा के आश्रम में कई बार राशन, मोटर पंप व अन्य चीजों की चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।सरल ह्रदय व सीधे साधे होने के कारण बाबा ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की थी।जिसका फायदा उठाते हुए गांव के लोग बाबा को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे।✍🏻 *रिपोर्ट - अक्षय कुमार*