बेटी और बहु ने दिया कंधा,बेटे का फर्ज निभाया समाज में किया मिसाल कायम

बेटी और बहु ने दिया कंधा,बेटे का फर्ज निभाया

नगरी अशोक संचेती


नगरी क्षेत्र के साहू समाज के प्रतिष्ठित मोहन लाल साहू ग्राम देऊरपारा(कर्णेश्वर धाम) को उनके स्वर्गवास के बाद बेटी और बहु ने कंधा देकर जहाँ एक ओर बेटे का फर्ज निभाया वहीँ समाज के सामने एक मिशाल भी कायम की।


मोहन लाल साहू जो कि साहू समाज परिक्षेत्र सिरसिदा के अध्यक्ष रह चुके हैं । लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन 23मई को सुबह 9 बजे हो गया है।इनके परिवार में इनकी पत्नी है ।एक पुत्र था दीपक साहू जिसका निधन वर्षों पहले हो चुका है।तीन लड़कियां जिनकी शादी हो चुकी और अपने अपने ससुराल जा चुकी है। घर पर स्वर्गीय मोहन लाल की पत्नी,बहू और दो नाती हैं । पत्नी और बहु इनकी अंतिम सांस तक सेवा करती रही और जब साँसों की डोर टूट गई तो अंतिम यात्रा में बहु श्रीमती रूमान साहू और बेटी ने कंधा देकर अपना फर्ज निभाया।उनके निधन पर सामाजिक जनो ने शोक व्यक्त कर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए उनके अंतिम संस्कार को सम्पन्न किया।