रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने की आरक्षण को लेकर एक अहम घोषणा

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के माध्यम से टिकट के आरक्षण को लेकर एक अहम घोषणा की है इसमे सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रों में कई जगह शर्तों के साथ आरक्षण केंद्रों पर कुछ खिड़कियां चरणबद्ध तरीके से आज से खोलने जा रहे है साथ मे एजेंट के माध्यम से भी आरक्षण टिकट बन सके इसके लिए भी स्वीकृति जारी की है जिससे यात्री अपनी आरक्षित टिकटें बनवा सके जिससे सभी यात्रियों को टिकट बनवाने में आसानी होगी । सभी जगह कोविड 19 के तहत आवश्यक मार्गनिदेशनो के अनुसार पालन होगा ।
श्रमिक ट्रेनों को चलाना मौजूद प्रोटोकॉल के अनुशार स्थानीय राज्य सरकारों द्वारा संभाला जाता रहेगा ।
अधिक जानकारी के लिए रेलवे के इस आधिकारिक प्रेस नोट को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़े
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1625892