राजस्थान रोडवेज को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला


कोरोना संकट के बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. अब 23 मई से रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. राजस्थान के 55 रूटों पर बसों का संचालन होगा. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड से बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बसों का संचालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों का संचालन होगा. एक बस में 30 यात्री यात्रा कर पाएंगे. वेबसाइट या एप से टिकट बुक करा सकेंगे.

लॉकडाउन के बीच यात्रियों के लिए राहत की खबर:
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राजस्थान में रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा. एक बस में केवल 30 यात्री ही सफर कर सकते है. सरकार ने राजस्थान रोडवेज का प्रस्ताव स्वीकार किया है. बेवसाइट या एप से रोडवेज बसों के टिकट बुक करा सकेंगे. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बसों का संचालन किया जाएगा. आगरा रोड के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, कोटा रूट की सांगानेर से, सीकर रोड की चौमूं पुलिया,अजमेर रूट की हीरापुरा से बसें चलेगी.