महेंद्र चौधरी उपमुख्य सचेतक राजस्थान सरकार ने कुचामन में दिखाई एम्बुलेंस को हरी झंडी

नागौर जिले के कुचामन शहर में आज मेहन्द्र चौधरी उपमुख्य सचेतक राजस्थान सरकार की प्रेरणा से सुसज्जित एंबुलेंस रामप्रसाद महादेव भोमराजका ट्रस्ट कुचामन सिटी द्वारा राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी को भेंट की जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपये है । इस एम्बुलेंस को उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाई ओर कुचामन वासियों को आज एम्बुलेंस की सौगात मिल गयी । इस मौके पर दानदाता , कुचामन में हॉस्पिटल के PMO डॉक्टर शकील मोहम्मद राव आदि उपस्थित थे । इस सुसज्जित एम्बुलेंस के मिलने के बाद मरीजों को कुचामन से बड़े हॉस्पिटल में रेफर करते समय मरीजों को बहुत फायदा होगा ।