कुचामन हॉस्पिटल को मिली एक और सौगात

जहाँ देश कोरोना महामारी से झूझ रहा है वहीं कुचामन हॉस्पिटल में भी इस महामारी को लेकर युध्द स्तर पर कार्य किया जा रहा है । राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी आस पास के क्षेत्र में सबसे बड़ा हॉस्पिटल है जहाँ पर पिछ्ले काफी समय से एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी आवश्यकता को देखते हुए नावा विधायक व राज्य सरकार में उपमुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी के प्रयासों से कुचामन के दानदाता रामदेव महादेव प्रसाद भोमराजका ट्रस्ट की तरफ से दानदाता परिवार के श्री ओमप्रकाश जी भोमराजका ने आज कुचामन हॉस्पिटल को एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस भेंट की गयी है । इस एम्बुलेंस को आज कुचामन हॉस्पिटल में एक सादे समारोह में माननीय विधायक महोदय दानदाता श्री ओमप्रकाश जी व कुचामन हॉस्पिटल के पीएमओ श्री शकील मौहम्मद राव द्वारा जनता को समर्पित की गयी।

ज्ञात रहे की जबसे विधायक महोदय ने कार्यभार सम्भाला है तब से कुचामन हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है ।