बिना मास्क कोई भी व्यक्ति मिला तो बिना जुर्माना के बक्सा नही जाएगा।टीम की पैनी नज़र।

CITI UPDATE REPORTER:-कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा कोबिड 19 टीम का गठन किया गया है जो कि नगर के बाजार में सोशल डिस्टेंसिग, व कोई ब्यक्ति माक्स न लगाकर घूमने वालो पर पैनी नज़र रखेगा।बाजार को निकलते समय मुंह पर मास्क होना अनिवार्य है। न होने पर दुकानदार हो या ग्राहक नगर पंचायत टीम द्वारा चालान काटा जाएगा। ईओ नगर पंचायत महेश प्रताप श्रीवास्तव का कहना है कि एक तो यदि जरूरी कार्य न हो तो बाजार जाएं ही न। यदि जरूरी हो तो घर से निकलते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाकर निकलें। अन्यथा की स्थिति में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित की गई टीमें सक्रिय की गयी हैं। वह बाजार में दुकानों में जाकर निरीक्षण कर रहीं हैं यदि ग्राहक या फिर दुकानदार बिना मास्क के नजर आया तो उस पर पांच सौ रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी १२ से अधिक लोगों पर बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जुर्माना लगाया गया है।इस सम्बंध में कोबिड 19 टीम प्रभारी कामरान अंसारी ने बताया कि श्याम जी शुक्ला, दीपक सिंह कुशवाहा, हरि स्वरूप चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, सूरज तिवारी गोलू,जगन्नाथ बैश्य, सन्दीप बैश्य सहित आठ लोगों की सोशल डिस्टेंसिग, माक्स चेकिंग के लिए यह टीम ने कार्य शुरू कर दिया गया है नगर में कोई भी बिना माक्स के पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा इसके तहत कोई भी ब्यक्ति बख्शा नहीं जायेगा।