जिले में राम वन गमन पथ के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य होगा शुरूआत -कलेक्टर दीपक सोनी

विभागीय समिति बनाकर विविध स्थलों के पथ का किया गया चिन्हांकन

सूरजपुर ।संयुक्त सरगुजा अंचल का सूरजपुर जिला प्राचीन काल से ही ऋषियो की तपस्थली रही है, जिले की प्राचीन परंपरा, प्राचीन यशोगाथा एवं लोक मान्यताओं के आधार पर सूरजपुर जिले में ऐसे कई स्थल है जो अपनी पुरातन धार्मिक एव सांस्कृतिक परम्पराओ की गाथा गा रहे है, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्री राम वन गमन पथ के चिन्हांकन के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जिले में विभागीय समिति बनाकर विधिवत एक रुट चार्ट अनुरूप स्थलों का निरीक्षण कर परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जाए, संबंधित समिति के द्वारा संबंधित स्थलों का अवलोकन कर प्रथम चरण में मैंपिंग का कार्य किया गया है जिसमे राम वन गमन पथ से संबंधित प्राचीन मान्यता के अनुसार विविध स्थलों का चिन्हांकन किया गया है साथ ही पथ में पड़ने वाले पर्यटन केंद्रों को भी विकसित करने एव परियोजना प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, प्रथम चरण में स्थल चिन्हांकन करने के उपरांत समिति सदस्यों की बैठक कलेक्टर दीपक सोनी ने लेते हुए भगवान राम के जिले में वनवास काल के दौरान कहां कहां आये थे एवं प्राचीन मान्यता के सम्बंध में समिति सदस्यों के द्वारा प्राप्त की गई जानकारी से अवगत कराया गया। रुट चार्ट की भी जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर ने पर्यटन पथ को जोड़ने वाली सड़को की अद्यतन स्थिति, निर्माण, रिपेरिंग, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सड़क के दोनों किनारे सघन वृक्षारोपण का कार्य, हाइ मास्ट सोलर लाइट, ड्यूल सोलर पंप, सत्संग भवन एव मंच, आवष्यक्तानुसार पर्यटन आधारित भवनों का निर्माण, रेलिंग की व्यवस्था, शेड निर्माण, सहित आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्धता के साथ साथ बड़े-बड़े साइनेज का निर्माण भगवान राम वन गमन मार्गो में किये जाने हेतु प्रस्ताव स्थलों के आवष्यकतानुसार बनाने का निर्देश दिया गया।राम वन गमन पथ जिला समिति की बैठक में जे.आर.भगत वन मंडलाधिकारी ,सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी,एस.के.विश्वकर्मा लोकनिर्माण विभाग, एम.एस.राजपूत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग,कार्यपालन अभियंता प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना , एस.डी.एम भैयाथान प्रकाश सिह राजपूत, मो0 गौस बेग, मोहन लाल सहित संबंधित परियोजना में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन स्थानों पर किया जा रहा चिन्हांकन कार्य-

कोरिया जिला के सीमा रसौकि से रक्सगण्डा सीतालेखनी, लक्ष्मण पाव, बांक, कुदरगढ़, राम लक्ष्मण पखना, पासल भैयाथान, सारासोर, मरहट्टा, सत्तीपारा कर्क रेखा, शिवपुर तुर्रा, बिलद्वार गुफा खड़गवा कला, राष्ट्रपति भवन, विश्रवा ऋषि आश्रम पहाड़ गांव विश्रामपुर, राम मंदिर सूरजपुर सहित पर्यटन स्थलों को शासन के मार्गदर्शन में विकसित किया जाएगा।