महिला के साथ शारीरिक शोषण कर 4 माह की गर्भावस्था में धोखे से खिलाया गया टैबलेट सूरजपुर थाने में हुई एफ आई दर्ज।

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र से महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने का मामला सामने आया है जहां पीड़िता मानमती प्रजापति ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर लगभग 4 लाख रुपये की ठगी की गई है वहीं पीड़िता 4 माह की गर्भावस्था में थी जिससे जबरन टैबलेट खिलाकर गिरवाया गया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने सूरजपुर थाने में की गई है पीड़िता का कहना है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, यह जानबूझकर छुपाया गया। इतना ही नहीं, आरोपी के माता-पिता और बहन ने भी संबंध को बढ़ावा दिया,पीड़िता का आरोपी के घर अक्सर आना जाना था , चूंकि आरोपी का अपनी विवाहिता से तलाक का केस चल रहा था, तो उसकी ब्याहता आरोपी के घर में नहीं रहती थी, इससे आरोपी के विवाहित होने का पता पीड़िता को नहीं चला ,आरोपी की बहन भी पीड़िता के अंबिकापुर स्थित किराए के कमरे में आती रहती थी सभी की मिली भगत से पीड़िता को धोखा दिया गया , लेकिन उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जबरन गर्भपात जैसे गंभीर अपराध, जो गैर-जमानती श्रेणी में आते हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया और आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहा है पीड़िता ने थाना, एसपी कार्यालय और अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायतें दे कर कार्यवाही की मांग की है।