*अन्य जिलों से लौटे 4 श्रमिक, कोरेंटाईन में जाने से किया इनकार* //दिनकरपुर में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार है// नगरी- ग्राम पंचायत मुनईकेरा के श्रमिक छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में कमाने खाने गए हुए

*अन्य जिलों से लौटे 4 श्रमिक, कोरेंटाईन में जाने से किया इनकार*

नगरी अशोक संचेती

//दिनकरपुर में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार है//
नगरी- ग्राम पंचायत मुनईकेरा के श्रमिक छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में कमाने खाने गए हुए थे। आज बिना किसी सूचना के धमतरी होते हुए अपने ग्राम दिनकरपुर पहुंच गए। हैरान वार्ड वासियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने सरपंच महेन्द्र नेताम एवं उप सरपंच को सूचना दी। सरपंच , उपसरपंच द्वारा इन श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन में जाने हेतु कहा गया लेकिन वे क्वॉरेंटाइन में जाने हेतु तैयार नहीं हुए। गाँव वालों द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी नहीं माने और विवाद की स्थिति निर्मित की।
सरपंच द्वारा थाना प्रभारी दुगली और मेडिकल ऑफिसर दुगली को इसकी सूचना दे दी गई है।
ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने बताया कि 17 मई शनिवार को आश्रित ग्राम दिनकरपुर के 4 श्रमिक (तीन महिला, एक पुरुष) पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बगैर अपने घर पहुँच गए थे। गाँव में ही 10 बिस्तर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां वार्ड वासियों के साथ श्रमिकों को जाने कहा गया, जिसे वे नहीं माने और अभद्र विवाद करने लगे। गांव वालों ने इन बदमिजाज श्रमिकों को पथर्रीडीह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने का निवेदन किया है