प्रदेश में बनेगा लेबर एम्प्लॉयमेंट एक्स्चेंज - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड 19 महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए प्रदेश में ऑनलाइन लेबर एम्प्लॉयमेंट एक्स्चेंज बनाया जाए ताकि लोकडॉउन के कारण संकट का सामना कर रहे श्रमिको को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार मिल सके ओर उद्योगों को उनके जरूरत के मुताबिक श्रमिक उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले एवम जाने वाले श्रमिको तथा सनिर्माण श्रमिको की मैपिंग हो सके । गहलोत शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्रम विभाग की समीक्षा कर रहे थे । इस दौरान श्रम कानून में सुधार को लेकर भी चर्चा हुई निसमे सुधार के निर्देश भी दिए तथा प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन की भी मंजूरी भी प्रदान की । राज्य सरकार श्रमिको को लेकर बेहतर काम कर रही है । सप्लाई चैन के लिए श्रमिको की उपलब्धता भी जरूरी है । अब तक राजस्थान में 6लाख श्रमिक आ चुके है ओर 1 लाख 35 हज़ार श्रमिक राजस्थान से जा चुके है । इस दौरान इस बैठक में पुलिस महानिदेशक , अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त , प्रमुख शाशन सचिव सूचना प्रद्योगिकी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।