नागौर जिला हॉस्पिटल में होगी कोरोना जांच

राजस्थान सरकार ने कोरोना की जांच में गति लाने व ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच करने के उद्देश्य से राज्य के 6 ओर जिलों में जांच सुविधा शुरु करने का फैसला लिया है वर्तमान जाँच केन्द्रों के अलावा सरकार ने अलवर गंगानगर जालौर सिरोही नागौर ओर बांसवाड़ा में जांच केन्द्र शुरु करने का आदेश दिया है । नागौर जिले के कोरोना सैंपल की जांच जिला मुख्यालय पर करवाने के लिए काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रयासरत थे । सरकार द्वारा नागौर जिला हॉस्पिटल को अजमेर मैडिकल कॉलेज की मॉनीटरिंग में संचालन का फैसला लिया है । राज्य सरकार द्वारा 6 जाँच केन्द्रो को शुरु करने के लिए 135 लाख रूपए स्वीकृत कर दिए गये हैं । शुरुआत में इन जांच केन्द्रों पर 250 जांच प्रतिदिन की जाएगी जिनको बढाकर 500 जाँच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है ।