धान काट कर वापस आ रहे हार्वेस्टर के पलटने से एक युवक की मौत

हार्वेस्टर पलटने से युवक की मौत,बेमेतरा जिले का युवक नगरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर प्राण गवाया

नगरी अशोक संचेती

नगरी थानांतर्गत ग्राम गोविंदपुर में धान कटाई कर वापस आ रहे हार्वेस्टर के पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई ।मृतक युवक ग्राम पहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा का निवासी था। थाना नगरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बेरला के तोरण साहू का हार्वेस्टर क्रमांक CG07 AR 2126 को धान कटाई कार्य हेतु ग्राम पहंदा थाना बेरला जिला बेमेतरा के महेश साहू पिता खिलावन साहू व अन्य दो मनोज निषाद,व भुनेश्वर साहू 1मई को नगरी क्षेत्र के ग्राम राजपुर लेकर आये थे जहां रहकर खेतों में धान कटाई का कार्य कर रहे थे।कल 13मई को गोविंदपुर में खेत मे धान काटकर लौटते समय हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें महेश साहू उसके नीचे दब गया। 108 की मदद से युवक को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल नगरी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के परिजनों को सूचना उपरांत 14 मई को पोस्टमार्टम कर बेमेतरा से आये परिजनों को शव को सौप दिया गया। सभी परिजनों का हुआ जांच,पुलिस ने की कफ़न की व्यवस्था चूंकि मृतक के परिजन रेड जोन बेमेतरा जिले से आये हुए थे ऐसे में नगरी पुलिस ने समस्त परिजनों का पहले संक्रमण का टेस्ट कराया ततपश्चात मृतक के शव को रवाना किया।वहीं पुलिस के जवान शेखर सिन्हा ने अपने खर्चे से मृतक के लिए कफ़न व अन्य सामग्री की व्यवस्था भी करके दी। संक्रमण काल के दौरान पुलिस के इस मानवीय चेहरे की तारीफ हो रही है।