शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का सभी करें पालन:किरण नगर के बाजारों का किया निरीक्षण, निर्धारित रोस्टर के अनुसार खुलेंगी नगर की दुकाने

शाहबाद मारकंडा 12 मई एसडीएम डा. किरण सिंह ने कहा कि दुकानदारों प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की पालन करनी होगी। सभी के सहयोग से मिलकर कोरोना वायरस महामारी को हरा पाएंगे। उन्होंने कहा कि बाजारों में निजी वाहन लेकर ना जाएं। प्रशासन द्वारा चिन्हित बाएं और दाएं के हिसाब से निर्धारित दिन को अपनी दुकान खोल सकेंगे।

वे मंगलवार को शाहबाद मारकंडा नगर के बाजारों का निरीक्षण करने के उपरांत दुकानदारों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इन नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चिन्हित बाई तरफ की दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी। इसी प्रकार से मंगलवार, वीरवार और शनिवार के दिन दाएं और की चिन्हित दुकान खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टैंस के नियमों की पालना करनी होगी और प्रत्येक दुकान के सामने 6 फीट की दूरी के निशान अंकित किए जाने चाहिए, प्रत्येक दुकान पर हैंड सेनिटाईजेशन की व्यवस्था होनी चाहिए, कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर समान और किसी प्रकार का उत्पाद नहीं रखेगा।

उन्होंने कहा कि मेडिकल, दुध-डेयरी, बार्बर, सैलून की दुकानों को छोडक़र बाकी सभी दुकाने रविवार को बंद रहेंगी, किसी भी दुकान में दुकानदार ओर हेल्पर सहित 5 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट और अन्य खाद्य पदार्थो वाले स्थानों पर बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, इस प्रकार के संस्थान सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक पैकिंग और होम डिलीवरी ही कर सकेंगे...