प्रशासन के रोज-रोज के फरमान से दुकानदार हुए परेशान

शाहाबाद,11मई, रजत। : लॉकडाउन के चलते दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन के हर रोज बदलते फरमानों से दुकानदार परेशान हो चुके हैं। इसको लेकर प्रशासन कितना संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो दुकानें खोलने का शैड्यूल सोमवार को लागू होना था उसके लिए एक प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जबकि यह कवायद रविवार को होनी चाहिए थी। प्रशासन ने दुकानदारों को सोमवार से लागू होने वाला शैड्यूल रविवार दोपहर को ही दे दिया था लेकिन पत्रकारों को इस बारे कोई जानकारी नहीं दी गई। सोमवार की प्रैस कॉन्फ्रेंस को मात्र 5 से 7 मिनट में लिखा लिखाया प्रेस नोट जो दुकानदारों को रविवार दोपहर ही भेज दिया गया था पढ़कर प्रैस कॉन्फ्रेंस की इतिश्री कर दी। जब पत्रकारों ने पूछा कि यह शैड्यूल कब से लागू होगा तो उक्त अधिकारी ने बताया कि आज से लागू हो चुका है। जब उनसे पूछा गया कि जो शैड्यूल सोमवार का जारी हो चुका है उसे मंगलवार को प्रिंट मीडिया में छपवाने से कितने पाठकों को फायदा मिलेगा इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और लोक संपर्क विभाग के कर्मचारी को बोलकर प्रैस कॉन्फ्रेंस की इतिश्री कर दी। कोरोना काल में दुकानों के शैड्यूल को लेकर उक्त अधिकारी ने यह दूसरी प्रैस कांफ्रेंस बुलाई थी जबकि इससे पूर्व भी जब प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई तो उसका समय साढ़े 10 बजे निर्धारित किया गया था और 10.32 पर कॉन्फे्रंस का समय 12 बजे कर दिया गया। इन दोनों उदाहरणों से स्पष्ट है कि प्रशासन मीडिया को कितनी संजीदगी से ले रहा है और जनता तक पहुंचाने वाली इतनी महत्वपूर्ण सूचनाओं को कितने हल्के में ले रहा है। हर रोज बदलते फरमानो से दुकानदार भी परेशान हो चुके हैं और उनकी मांग है कि प्रशासन एक बार अपना शैड्यूल निश्चित कर ले उसके बाद ही वह दुकानों को शैड्यूल के अनुसार खोल पाएंगे। वहीं करियाना एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम को मिला और करियाना दुकानों को प्रतिदिन खोलने की मांग की।

दाएं और बाएं के फार्मूले से खुलेगी दुकाने: नए शैड्यूल के मुताबिक शहर में सोम, बुध और शुक्रवार को बाएं ओर की तथा मंगल, वीर और शनिवार को दाएं ओर की दुकानें खुलेगी।