ब्रेकिंग न्यूज छाती दर्द के दर्द से 22 वर्षीय युवक की ह..."> ब्रेकिंग न्यूज छाती दर्द के दर्द से 22 वर्षीय युवक की ह..."> ब्रेकिंग न्यूज छाती दर्द के दर्द से 22 वर्षीय युवक की ह...">

ब्रेकिंग न्यूज छाती दर्द के दर्द से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत एक दिन पूर्व ही कराया था इलाज

ब्रेकिंग न्यूज छाती दर्द के दर्द से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत एक दिन पूर्व ही कराया था इलाज

नगरीअशोक संचेती

ग्राम सेमरा का 22 वर्षीय युवक पारुल मरकाम पिता रामस्वरूप मरकाम की अचानक मौत होने से परिजन स्तब्ध नजर आ रहे हैं।ज्ञात हो कि पारुल नेताम ग्राम सेमरा में चल रहे मनरेगा कार्य मे अपने परिजन के नाम पर कार्य करने जा रहा था।इस बीच पिछले एक दो दिन से छाती में दर्द की शिकायत हो रही थी।
परिजनों ने उपचार हेतु 8 मई को शासकीय अस्पताल नगरी लाया जहां पर्ची क्रमांक 18761 से डा डी आर ठाकुर ने युवक का उपचार भी किया और कुछ दवाइयां लिखी।इसके पश्चात दूसरे दिन 9 मई को सुबह 8 बजे युवक की अचानक मौत हो गई।युवक के अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है।घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी नीतीश ठाकुर मृतक के घर की ओर रवाना हो गए हैं
इस सम्बंध में बीएमओ डॉ डी आर ठाकुर ने बताया कि एक दिन पूर्व ही युवक इलाज के लिए अस्पताल आया था।जिसे सीने व पेट मे दर्द की शिकायत थी ।एसिडिटी की भी शिकायत थी जिसका उपचार कर दवाई दिया गया था और कोई गम्भीर बात नजर नही आ रही थी।

फिलहाल युवक की मौत पर गांव में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है।जिसका निराकरण जांच के बाद ही हो पायेगा