नावा विधायक ने फिर दी शहर को सौगात,चौधरी ने कराए अभूतपूर्व कार्य

सौगात-ए-कुचामन 262.50 करोड़ का बजट स्वीकृत,जिले के जननायक चौधरी के प्रयास लाये रंग,चार कस्बो को मिलेगा परियोजना का लाभ

कुचामन सिटी।राजस्थान की कल्याणकारी सरकार ने नागौर को बड़ी सौगात देते हुए 262.50 करोड़ ₹ की रुडीप फेज-4 परियोजना अंतर्गत सीवरेज व वाटर सप्लाई परियोजना हेतु बजट स्वीकृति किया है।नागौर जिले के जननायक महेंद्र चौधरी के अथक प्रयास रंग लाई।जिसके चलते उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने जिले के चार कस्बो के लिये यह बजट स्वीकृत करवाया है।सम्पूर्ण नागौर जिले में विकास कार्यो की गंगा बहाने वाले जननायक चौधरी की हर डिजायर को सरकार गंभीरता से लेकर उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है।वही चौधरी के प्रयासों से कुचामनसिटी विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।इस परियोजना का मुख्यालय भी कुचामनसिटी में भी होगा।नावा विधानसभा के लिये स्थानीय विधायक ने बिजली,पानी,सकड़,चिकित्सा,शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में बम्पर विकास करवा कर क्षेत्र की जनता का दिल जीत रहे है।कुचामनसिटी में ब्लड बैंक,नावा में पीजी महाविद्यालय,कोर्ट सहित अन्य कार्य भी हुई है।वही क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को परमानेंट खत्म करने के लिये उच्च क्षमता का जीएसएस भी स्थापित करवाये जा रहे है।वही उनकी धर्मपत्नी सुनीता चौधरी निवर्तमान जिला प्रमुख के तौर पर जनता के विकास के लिये भरपूर प्रयास कर रही है।दोनों पति पत्नी कोरोना कहर में जनता को राहत पहुँचाने के लिये अपनी टीम के साथ लगे हुए है।