अचानक आई आंधी तूफान फिर क्या हुआ? नगरी क्षेत्र के एक गा..."> अचानक आई आंधी तूफान फिर क्या हुआ? नगरी क्षेत्र के एक गा..."> अचानक आई आंधी तूफान फिर क्या हुआ? नगरी क्षेत्र के एक गा...">

अचानक आई आंधी तूफान फिर क्या हुआ? नगरी क्षेत्र के एक गांव में हुई भारी नुकसान 6 वर्षीय को खतरे से बाहर निकलने में करनी पड़ी मशक्कत

अचानक आई आंधी तूफान फिर क्या हुआ? नगरी क्षेत्र के एक गांव में हुई भारी नुकसान 6 वर्षीय को खतरे से बाहर निकलने में करनी पड़ी मशक्कत

नगरी अशोक संचेती

3 मई की शाम लगभग 4.30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते चारो ओर तेज हवाएं चलने लगी ।हवाओं ने आंधी का शक्ल अख्तियार कर लिया और जो भी इसके जद में आया उसे उड़ा ले गया।

नगरी ब्लॉक के ग्राम बिरगुड़ी में 3 मई के शाम 4.30 बजे तेज आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई लगभग 150 किमी की रफ्तार से चली आंधी ने कई घरों को उजाड़ दिया तो वहीं बिजली खम्बे,पेड़ पौधे सबको धराशाही कर दिया।लगभग आधे घण्टे तक जमकर तबाही मचाने के बाद यह तूफान शांत हुआ।इस बीच कमलेश निषाद का मकान गिर गया जिसमें कमलेश की 6 वर्षीय बच्ची फस गई थी जिसे ग्रामवासियो की मदद से बड़ी मुश्किल से निकाला गया। ग्राम के ही काकू होटल,लालू साहू व ललित कश्यप के घरों के टीन शेड आंधी में उड़ गए।विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई जिसे रात्रि 8 बजे विद्युत विभाग बड़ी मशक्कत कर सुधारा।
सिहावा थाना द्वारा बनाया गया नाके बन्दी पॉइंट को भी नुकसान हुआ आंधी तूफान ने नाकेबंदी पॉइंट को पूरी तरह उखाड़ दिया।पुलिस के जवान भी काफी देर जूझते नजर आए।आधे घण्टे के बाद जब तूफान थमा और बारिश चालू हुई तो बारिश के बीच ही लोग एक दूसरे की मदद करने में जुटे और स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की।ग्राम के अकबर कश्यप,संजय शाण्डिल्य,मोहित जैन ,डाकेन्द्र कश्यप सहित अन्य ने मदद कर लोगो को राहत पहुँचाने में सहायता दिया।