लायंस क्लब कुचामन फोर्ट ने किया मीडिया के कर्मवीरो का अभिनंदन

कुचामन सिटी


लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर कुचामन शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मवीरों का अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, सचिव लॉयन आशीष जैन, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, लियो क्लब अध्यक्ष राघव सारड़ा, सचिव हर्षित बंसल, लॉयन मोहित जैन, लॉयन द्वारकाप्रसाद कुमावत ने मनोज जोशी, हेमराज पारीक, मुरारीलाल गोड़, ओमप्रकाश कुमावत, गोपाल कुमावत, शबीक उस्मानी, विमल पारीक, अयूब शेख, दिनेश कड़वा, सोनू पारीक, मनीष भिंडा, विजय पारीक, सद्दाम हुसैन, महेश झाला, अभिमन्यु जोशी, डी सी गोड़, बेगराज कुमावत का माला पहनाकर अभिनंदन किया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया लॉयन राम काबरा ने बताया कोरोनो वायरस जैसी महामारी में भी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए एक कर्म योगी की तरह मीडिया के बंधु कोरोना संदिग्ध क्षेत्रों में भी जाकर कवरेज कर आमजनों तक विश्वसनीय खबरें पहुंचाकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसके लिए लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की टीम इनकी सेवाओं को सेल्यूट करती है। मीडिया के सभी बन्धुओ ने लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा इससे निश्चित रूप हमें ओर अधिक कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी