चकिया - एक राजनीतिक दल की नेत्री बनी भू माफिया लॉक डाउन का मौका देख कर लिया सरकारी नाले पर कब्जा

एक राजनीतिक दल की नेत्री बनी भू माफिया लॉक डाउन का मौका देख कर लिया सरकारी नाले पर कब्जा


*डुडा विभाग के जेई की लापरवाही आई सामने सरकारी नाले की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास कर दिया आवंटित

चंदौली: चकिया नगर के चंद्रावती नाले पर भू माफिया कर रहे हैं कब्जा बता दे आए दिन बढ़ती जा रही है नाले पर निर्माणाधीन ना ही जिला प्रशासन इसकी चिंता है ना ही स्थानीय प्रशासन को नियम को तार-तार रखकर भूमाफिया कर रहे हैं निर्माण बता दे योगी सरकार व सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दिया है पोखरे नाले या किसी भी सरकारी जमीन अवैध कब्जा नहीं जमा सकते नहीं तो भूमाफियाओं �की खैर नहीं लेकिन भू माफियाओं को नहीं दिख रहा �आदेश, ठेंगा दिखा रहे हैं भू माफिया बता दे वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी से सटे हुए चंद्रावती नाले पर लॉक कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी बीमारी में ध्यान अधिकारी कर्मचारी परेशान हैं तो वही मौका देख एक राजनीतिक दल की नेत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास का अवैध निर्माण अवैध तरीके से कराया जा रहा है �विपक्षी ने इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीपू गिरी से किया तो उन्होंने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से काम पर रोक लगाया लेकिन लेखपाल ने मौके पर निर्माण देखकर हालांकि कुछ फैसला नहीं लिया गया बता दे आदर्श नगर पंचायत चकिया के चंद्रावती नाले से सटे हुए लोग कई वर्षों से कब्जा जमा पड़े हैं और निर्माण पर निर्माण कराते चले जा रहे हैं ना ही सिंचाई विभाग संज्ञान लेता है और ना ही स्थानीय प्रशासन सिर्फ मूर्ख दर्शक के रोल निभा रही हैं यहां के स्थानीय प्रशासन आपको यह भी बता दे कई नालों के जमीन पर ही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण इसमें सबसे बड़ी भूमिका है डूडा विभाग के जेई अमन जो चकिया में 1 सालों से जमा पड़ा है �जो बधी बधाई कमीशन लेकर आवास का निर्माण नाले की भूमि पर कराया जाता है हालांकि इससे पहले चकिया के �उप जिलाधिकारी रहे प्रदीप कुमार ने �चंद्रावती नाले से सटे हुए एक दर्जन लोगों का रजिस्ट्री रद्द करते इनख्वाब खारिज कर दिया गया था उसमें स्पष्ट लिखा था कि सरकार के द्वारा कोई भी योजना इस भूमि पर निर्माण न कराया जाए इसके बावजूद डूडा विभाग के जेई अमन के द्वारा �पूर्व का इनख्वाब लगा कर व पूर्व का गृह कर रसीद लगाकर फर्जी तरीके से आवास देवेंद्र शुक्ला के नाम से आवंटित करा दिया इस दौरान आज दिन शुक्रवार को उप जिलाधिकारी ने कब्जा हुए भूमि का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि आपकी किसी भी प्रकार का निर्माण नाले की जमीन पर नहीं करा सकते हैं अन्यथा आपके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी


इस मामले में सिंचाई विभाग के जिलेदार ने बताया कि अगर भू माफियाओं द्वारा नगर के चंद्रावती के नाले में निर्माण कराया जा रहा है तो यह अवैध है जांच कर इनको नोटिस लगाया जाएगा तथा इनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा