चकिया - कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में परचून की दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है गांजा, इसको लेकर अनजान बनी पुलिस,

वृद्ध महिला से गाजा की पुड़िया लेता हुआ युवक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया- जहां एक तरफ शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में बिकने वाले शराब गांजा मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं और इसको लेकर प्रत्येक जनपदों के विभागीय अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी सख्त नजर आ रहे हैं और लगातार इन पर नजर रख रहे हैं और जैसा कि इस समय लाक डाउन टू के दौरान शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और शराब की दुकानों को लगातार सील किया जा रहा है और लेकिन वही शासन के निर्देशों को अंगूठा दिखाते हुए कुछ प्रशासनिक अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तथा खरीदारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रहे हैं कुछ ऐसा ही कारनामा चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के खरौझा गांव में एक परचून की दुकान पर एक महिला तथा एक वृद्धा द्वारा खुलेआम गाजा की बिक्री की जा रही है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस मामले को लेकर शायद अभी तक पुलिस प्रशासन अनजान बनी हुई है और पुलिस को इसकी अभी तक खबर ही नहीं है

जहां एक तरफ चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल जी के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है और लगातार छानबीन किया जा रहा है लेकिन वही कुछ पुलिस विभाग के अधिकारी इसको नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं मादक पदार्थ बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है

उक्त मामले के बाबत चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल ने बताया कि अभी-अभी हमारे संज्ञान में यह सूचना आया है और पुलिस टीम को तैयार कर जांच के लिए मौके पर भेजा जा रहा है मौका मुआयना कर ऐसा मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी