प्रशासनिक सजगता सें बड़ी चुनौती पर मिली सफलता,केवल 3 व्यक्ति ही कोरोना पाॅजिटिव,तीनों नहीं है सूरजपुर जिले के रहवासी

अफवाहों पर ना करें यकिन, अभी भी सुरक्षित है सूरजपुर जिला...........

एहतीयातन सर्विलेंस कार्य कर रहा स्वास्थ्य अमला,प्रशासन है मुस्तैद घरों पर रहे सुरक्षित रहे करें पालन नियमों का

सूरजपुर ।प्रदेश स्तर पर लगातार दो दिनों से सनसनी बना जिला सूरजपुर पहले की तरह ही वर्तमान में भी सुरक्षित है।जनसरोकार के इस गंभीर मुद्दे पर खोखली लोकप्रियता की जगह अपने दायित्वों पर हमेशा की तरह मुखर समाचार प्रकाशन की कड़ी में पहले दिन के ही समाचार में ही जिलें का कोई भी रहवासी इस वायरस से संक्रमीत नहीं है, उक्ताशय की खबर पर वास्तविक्ता की पुष्टि भी गुरुवार देर रात जारी एम्स मेडिकल बुलेटिन मे होने पर मुहर लगी है।जिसमें कोई भी स्थानीय व्यक्ति या जिलें का रहवासी संक्रमीत नहीं हुआ है, सभी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।तीन जो रिपोर्ट पाजीटिव आए हैं वह भी हाल के दिनों में आएं झारखंड राज्य के रहवासी श्रमिक है जिनका उपचार वर्तमान में एम्स में चल रहा है।यह गंभीर चुनौती पूर्ण स्थिति को सूरजपुर जिला प्रशासन की लगातार सक्रियता से सुकून देने वाला प्रमाण आज हजारों लोगों के लिए एक बड़ी सुकून देता हुआ सामने आया है।जिलेवासियों के सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है प्रशासन, सक्रियता से संक्रमण पर पाया गया अंकुश, एहतीयातन सर्विलेंस कार्य कर रहा स्वास्थ्य अमला-

वहीं इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिकृत विज्ञप्ति में बताया गया है कीजिलाप्रषासन जिले वासियों को इससे सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। जैसे ही 1 श्रमिक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की सूचना मिली तो जिलें के कलेक्टर श्री सोनी सहित जिला प्रशासन अमला पूरे क्षेत्र को एहतीयातन सुरक्षात्मक गतिविधियों पर विषेष प्राथमिकता के साथ प्रथम दृष्टया रेपिड टेस्ट के माध्यम से आश्रय स्थल पर संबंधित व्यक्तियों से संपर्क में आये सभी श्रमिक, तैनात पुलिस बल के जवान, पंचायत सचिव, छात्रावास अधीक्षक, आश्रयषिविर में आने-जाने वाले अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों का टेस्ट कर संदिग्ध मिले 10 लोगों का सैंपल रायपुर एम्स भेजकर इसकी जांच कर अधिकारिक पुष्टि हेतु भेजने के बाद गुरुवार को आए रिपोर्ट में अभी तक मात्र 3 ही श्रमिक जो आश्रय स्थल पर कुछ दिनों पहले ही पंहुचे थे वे ही व्यक्ति संक्रमित पाये गये है।शिविर में रुके शेष लोगो को सोषल डिस्टेंस के साथ एहतीयातन सुरक्षागत नियमों के पालन करते हुए चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा जिलाप्रषासन द्वारा पुरे जिले की सीमाओं को बंद कर बाहरी व्यक्ति पर पूणतः रोक लगा दी गई है। वर्तमान में पुरी स्थिति नियंत्रण में है।इसके अलावा स्वास्थ अमले की टीम पूरे क्षेत्र में एहतीयातन सर्वेलेंस कार्य कर रही है इससे जिले के किसी भी रहवासी को डरने या घबराने की जरुरत नही है।

अपिल पर पालन कर जागरूक नागरिक के रूप में रहे सजग -कलेक्टरदीपक सोनी ने कहा कि जिला प्रषासन के द्वारा संपर्क ट्रेसिंग का कार्य किया गया है और हाई अलर्ट पर रहते हुए एहतीयातन कदम उठाये गये है। कलेक्टर ने जिले के निवासियों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतुदिषा-निर्देषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने, वर्तमान परिस्थितियों में जिले वासियों से संयम बरतने और अपने घरो से बाहर नई निकलने की अपील की है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि जिला प्रषासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पुरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज, मास्क, सेनेटाईजर आदि सभी व्यवस्था पहले से पुरी कर ली गई है। कलेक्टर ने लोेगो से लाॅकडाउन का पुरी तरह पालन करने की अपील की है।