चंदौली- जनपद के इस गांव में   संदिग्ध परिस्थिति  में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/अलीनगर- थाना क्षेत्र के पारोरवा गांव में शुक्रवार की सुबह गांव निवासी युवक अपने घर में गटर में बेल्ट के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक अतुल कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गए

मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में गांव निवासी महमूद का पुत्र गुलजार 26 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया परिजनों ने जब घर के अंदर गए तो देखा कि घर में बनेगा टर में बेल्ट के सहारे लटक कर युवक ने आत्महत्या कर लिया है परिजनों में कोहराम मच गया शोरगुल के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल अली नगर कोतवाली पुलिस को दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी अतुल कुमार द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया

उक्त मामले के बाबत अलीनगर कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि गांव में एक युवक अपने घर में लगाए गए गटर में बेल्ट के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी