एनटीपीसी सीपत के डेम से प्रभावित गांव सुखरीपाली रलिया हरदडीह अत्यधिक राखड़ उड़ने के कारण सैकड़ो ग्रामवासी बहुत परेशान

एनटीपीसी सीपत के डेम से प्रभावित गांव सुखरीपाली रलिया हरदडीह के ग्रामीण में अत्यधिक राखड़ उड़ने के कारण सैकड़ो ग्रामवासी बहुत परेशान है घरो में उड़ कर जा रहे ढकी हुए पानी खाना में राखड़ आना और लोगो के आखो में भरकर आखो को नुकसान पहुचा रहा है जिससे ग्रामीड बहुत त्रस्त है और लॉकडाउन में भी डेम में चल रहे जेपी कंट्रक्शन के काम से और राखड़ उड़ रहा है जिस पर ग्रामीणों ने NTPC के ऊपर जमकर नारेबाजी की और अगर राखड़ हेतु उचित कदम नही उठाए जाने पर ग्रामीण लोगो द्वारा उग्रआंदोलन करने की बात कही जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एनटीपीसी की होगीऔर इस घटना में एनटीपीसी की कोई अधिकारी प्रबंधक कोई सुध लेने नही पहुचे जिसकी सूचना मस्तूरी तहशीलदार को दी गई जिसमें उचित निराकरण की बात कही

संवादाता --टुकेश सिंह
जयरामनगर सीपत