ये गड्ढे जानलेवा हैं, हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना

सवांददाता दिलीप जादवानी @ कुरुद :-नगर में जहा हर तरफ सड़को का जाल बिछाया गया है। वही बायपास, सूर्यनमस्कार चौक से कृष्णा राइस मिल तक कि सड़क अपनी दुर्दशा का बखान स्वयं ही कर रही हैं। सड़क के गढ्ढे इतने बड़े है कि इनमें गिर कर कभी भी जानलेवा हादसा घटित हो सकता है।ऐसा नही है कि इन गढ्ढो पर विभाग की नजर नही गई,कुछ समय पूर्व ही सड़क के गढ्ढो पर रेत और मिट्टी डालकर विभाग ने इतिश्री भी कर लिया।पहली बारिश के प्रभाव से सड़क के गढ्ढो ने रेत और मिट्टी को उगल कर विभाग को मुह चिढ़ाने लगे,और अपने वजूद को दिखाने लगे।बारिश होने पर जहा इन गढ्ढो में पानी भर जाता है तब लोगो को यह अनुमान भी नही होता के यह गड्ढे कितने गहरे हैं,और अनजाने में ही दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल हो जाते है। इन जानलेवा गढ्ढो से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती हैं। अब लोगो की उम्मीदें शाषन और प्रशासन से है कि जनसमस्याओं को कितना जल्द दूर करते हैं।