जहरीले जंतुओं का बसेरा बन गया यह  जंक्शन...... प्लेटफार्म की सीढ़ियो पर दिखा 6 फिट लंबा यह जानवर, रेल कर्मियों में मचा हड़कंप

जहरीले जंतुओं का बसेरा बन गया यह जंक्शन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/डीडीयू नगर- जहां एक तरफ करोना का कहर जारी है वहीं पूरे देश को लाख डाउन कर दिया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश को दूसरे चरण में 21 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है वहीं ट्रेनों तथा हवाई जहाजों पर भी रोक लगा दी गई है और लोगों की आवाजाही ना होने से स्टेशनों पर सियापा छाया हुआ है और चारों तरफ सुनसान जैसा लग रहा है वही सुनसान देखकर जहरीले जंतु स्टेशनों पर तथा स्टेशनों की सीढ़ियों पर घूमते नजर आ रहे हैं और मस्ती करते रहते हैं कुछ ऐसा ही नजारा चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर देखने को मिला है जहां की स्टेशन की सीढ़ियों पर एक 4 से 6 फीट का अजगर देखने को मिला है और जो की सीढ़िया पर मर्डराता हुआ नजर आ रहा था जिसको कि लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वह अजगर दिखाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया वही प्लेटफार्म पर अजगर देखकर रेल कर्मियों के भी होश उड़ गए और अजगर दिखने की सूचना रेल कर्मियों द्वारा वन विभाग को दी गई लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी जिससे कि गैल करियर में काफी दहशत का माहौल है रेल कर्मियों ने बताया कि हम लोग यहीं पर रात में ड्यूटी करते हैं अगर इनकी छानबीन नहीं की गई तो यह कभी भी हम लोगों के ऊपर हमला कर सकते हैं इन को हटाना बहुत ही जरूरी है अगर इनको समय रहते हुए ना हटाया गया तो यह भविष्य के लिए बहुत ही घातक साबित होगा