लॉयन्स एवं लियो क्लब फोर्ट द्वारा कोरोना के कर्मवीरों का अभिनंदन

चिकित्सक निश्चित रूप से धरती पर भगवान का रूप है
लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने राजकीय चिकित्सालय की टीम का अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, सचिव लॉयन आशीष जैन, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, लॉयन मोहित जैन, लियो क्लब अध्यक्ष लियो राघव सारड़ा, लॉयन सुशील काबरा, लॉयन अनिलसिंह मेड़तिया, लॉयन रितुराज जैन, लॉयन प्रमोद खंडेलवाल, लॉयन राजकुमार सोनी, लियो निखिल जैन, लियो सौरभ सोनी, लियो वेदांत काबरा, लियो यश बंसल ने पी एम ओ डॉ शकील अहमद राव, डॉ वी के गुप्ता, डॉ सलीम राव, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ कल्पना गुप्ता, डॉ तनवीर एवं समस्त चिकित्सक टीम, आइसोलेशन वार्ड की टीम, चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था टीम का माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया एवं इनकी सेवाओं को सेल्यूट किया तथा लॉयन अनिलसिंह मेड़तिया के सौजन्य से सेनिटाइजर करने के लिए मोटर से चलने वाली 2 मशीनें भेंट की। पी एम ओ डॉ शकील राव ने लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा प्रत्येक चिकित्सक एवं टीम सुबह से रात तक मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं इस तरह के अभिनंदन से निश्चित रूप से चिकित्सक टीम को ओर अधिक कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी। लॉयन राम काबरा ने कहा आज देश में कोरोना वायरस के चलते मंदिर, मस्जिद एवं इबादत करने की हर जगह बंद है लेकिन चिकित्सालय 24 घंटे खुला है क्योंकि यहां पर धरती के भगवान चिकित्सक अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की जान बचाने में दिन रात लगे हुए हैं जिसको देखकर लग रहा है की चिकित्सक निश्चित रूप से धरती पर भगवान का रूप है उन्होंने कहा लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट की टीम इन सभी की सेवाओं को सेल्यूट करती हैraj